मधेपुरा, जून 7 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। इस्लामिक मतावलंबियों के प्रमुख त्योहार बकरीद की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जगह - जगह ईदगाह स्थलों में आज ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की जाएगी। ईदगाह स्थलों की साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया गया है। त्योहार के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन पूरी चौकसी बरत रही है। लोगों को एहतियात बरतने का निर्देश पूर्व में ही दिया जा चुका है। बकरीद को लेकर झंझरी, पीरनगर, खोखसी, झलाड़ी, ग्वालपाड़ा, नौहर कोठी, सरौनी, शाहपुर, डेफरा, रेशना, कंटाही आदि जगहों चहल - पहल तेज हो गई है। ईद-उल-अजहा के मौके पर कुर्बानी की प्रथा के चलते हाट-बाजारों में विगत दस दिनों से बकरे की जमकर खरीदारी हो रही है। माह- ए-रमजान की समाप्ति के सत्तर दिनों बाद मनाया जाता है बकरीद ::: बकरीद का त्योहार मोमिनों के लिए त्याग और बलिदा...