गोंडा, फरवरी 26 -- -एडवोकेट एक्ट में संशोधन को लेकर आंदोलित हैं वकील -कचहरी आने वाले वादकारियों को हो रही है काफी परेशानी गोंडा, संवाददाता। एडवोकेट एक्ट में संशोधन के विरोध में गुरुवार को वकील कलमबंद हड़ताल के साथ अंबेडकर चौराहा जाम करेंगे। यह जानकारी जानकारी संयुक्त संघों के अध्यक्षों ने दी है। अधिवक्ता अधिनियम संशोधन के विरुद्ध गुरूवार को भी वकील कलमबंद हड़ताल के साथ जुलूस निकालकर प्रदर्शन करके। इसके बाद अंबेडकर चौराहा पर एक घंटा जाम लगाएंगे। संयुक्त संघों के अध्यक्ष राम बुझारथ द्विवेदी व सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पूर्व निर्धारित रणनीति के अनुसार जुलूस कलेक्ट्रेट से सिविल कोर्ट जाएगा। वहां से नारेबाजी व जुलूस प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ता अंबेडकर चौराहा पहुंचेंगे और वहां पर एक घंटा जाम व विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। अध्यक्षों ने बताय...