संतकबीरनगर, दिसम्बर 3 -- पौली, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के बरांव गांव में मंगलवार की शाम अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना में नगदी समेत लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया। इस घटना में जहां गंभीर रूप से एक गाय झुलस गई। वहीं गाय के बच्चे की जलने से मौत हो गई। बरांव निवासी प्रदीप शर्मा के रिहायसी मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। आग की लपटें उठती देख ग्रामीण आग बुझाने मौके पर दौड़े। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में खूंटे में बंधी एक गाय जहां गंभीर रूप से झुलस गई वहीं बगल में स्थित गाय के बच्चे की झुलसने से मौत हो गयी। आग से घर में रखी पचास हजार नगदी, कपड़े, बर्तन, सिलाई मशीन, खाद्यान्न आदि लाखों रुपये के सामान जल कर राख हो गया। घर में रखा गेहूं, चावल, धान आदि भी जल गया। घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी ...