जहानाबाद, अगस्त 20 -- अरवल, निज संवाददाता। बिहार सरकार के मंत्री जिले के प्रभारी मंत्री हरी साहनी ने जिला स्थापना दिवस के अवसर पर संध्या में एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाकर सभी को चौंका दिया। इस मौके पर आजु मिथिला नगरिया निहाल सखिया ,प्रभु आपके कृपा से सारा काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है, वंदे मातरम के देश भक्ति गीत सहित आधा दर्जन एक से बढ़कर एक गीत प्रभारी मंत्री ने समां बांध दिया। स्थापना दिवस के सभी कलाकारों को पीछे छोड़ते हुए प्रभारी मंत्री ने सब को दिल जीत लिया। पहली बार स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिय। प्रभारी मंत्री के गीत पर इंडोर स्टेडियम में बैठे सैकड़ों लोग ताली बजाते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...