देहरादून, जनवरी 30 -- देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य में आजीविका से जुड़ी योजनाओं में महिलाओं की आय में हुई बढोत्तरी की स्थिति पर सभी डीएम से रिपोर्ट तलब की है। गुरूवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम-एमबीएडीपी और मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना-एमपीआरवाई की की राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी में यह निर्देश दिए। उन्होंने सभी डीएम को आजीविका योजनाओं की सख्त समीक्षा करने के निर्देश भी दिए। इसका नियमित रूप से रिकार्ड भी तैयार करना होगा। बैठक में दोनों योजनाओं के तहत विभिन्न योजनाओं को भी मंजूरी दी गई। इन योजनाओं में अधिकतर पैकेजिंग मशीन यूनिट स्थापना, हैण्डलूम प्रशिक्षण, मिनी स्पाइस मिल, कीवी, मशरूम कलस्टर विकास, पौध नर्सरी निर्माण, पुष्प उत्पादन, स्थानीय उत्पादों के उत्पादन, डेयरी यूनिट स्थापित करने से सम्...