चतरा, सितम्बर 14 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। प्रखंड इटखोरी के इटखोरी आजीविका महिला फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का वार्षिक आम सभा का कार्यक्रम का आयोजन पथरिया धनखेरी पँचायत में किया गया । इस आयोजित कार्यक्रम में जिला से जेएसपीएल डीपीएम गौरव जायसवाल, बीपीओ ममता कुमारी, बीपीओ इपी राम गोविंद राम, एफपीओ सीईओ अलका राज सिंह, बीएपी संतोषी देवी, हिना देवी, समेत अन्य ने दीप प्रज्जवलित कर किया । वार्षिक आम सभा मे एफपीओ का उद्देश्य की जानकारी दी गयी । इस दौरान लघु एवं सीमांत किसानों को एकजुट करके सामूहिक रूप से बेहतर बाजार, प्रौद्योगिक सहायता प्रदान करना एवं वार्षिक वित्तीय लेनदेन का लेखा-जोखा और योजना पर विस्तार से आमसभा में जानकारी दी गई। इस दौरान उत्पादक समूह के माध्यम से अधिक से अधिक बिजनेस में वृद्धि करने का संभव प्रयास करने पर चर्चा किया गया।...