बलिया, सितम्बर 20 -- बलिया। एएसपी (उत्तरी) के पद पर तैनात अनिल कुमार झा प्रमोशन के बाद एसपी रेलवे आगरा बनाएं गये हैं। शनिवार को पुलिस लाइन के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। एसपी ओमवीर सिंह समेत अन्य पुलिस अफसरों ने स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यहां पर तैनाती के दौरान लोगों तथा विभागीय अधिकारियों और जवानों से मिला स्नेह आजीवन यादव रहेगा। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ल, सीओ बांसडीह जयशंकर मिश्र, सीओ सदर मो. उस्मान, क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर रजनीश कुमार, क्षेत्राधिकारी बैरिया मो. फहीम कुरैशी, क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी सुधीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक राम बेलास, पीआरओ रत्नेश दूबे आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...