बरेली, दिसम्बर 5 -- बरेली। आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की बीमारी के चलते मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया। फतेहगंज पश्चिमी के गांव सहासा निवासी 71 वर्षीय जमुना प्रसाद को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी। जमुना प्रसाद के बेटे ने बताया कि छह साल से वह हत्या के मामले में सेंट्रल जेल में सजा काट रहे थे और करीब एक महीने से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। इसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...