बस्ती, नवम्बर 6 -- बस्ती, निज संवाददाता। राज्य सरकार ने विश्व योग दिवस वर्ष के अवसर पर हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक बंदी की शेष सजा को माफ कर दिया है। राज्यपाल ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए शासनादेश जारी कर दिया है। अधीक्षक कारागार को शासन की ओर से पत्र भेजकर कैदी को 50 हजार रुपये मुचलके पर जेल से रिहा करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिला कारागार बस्ती में एकमा थाना मुंडेरवा निवासी राजेंद्र सिद्धदोष बंदी के तौर पर निरूद्ध हैं। उन्हें हत्या के मामले में विशेष न्यायाधीश ईसी एक्ट की अदालत से आठ जुलाई 1986 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। हाईकोर्ट ने भी लोअर कोर्ट के फैसले पर मुहर लगा दिया। बंदी ने 21 जून 2024 तक 10 वर्ष, एक माह 12 दिन की अपरिहार तथा 13 वर्ष, एक माह, 13 दिन की सपरिहार सजा काटी। कारावास की अवधि में...