सुल्तानपुर, मई 14 -- सुलतानपुर। अधिवक्ता आजाद अहमद हत्याकांड में मंगलवार को सीएमएस डॉ. रमेश कुमार मिश्रा ने कोर्ट में गवाही दी। उन्होंने शव का पोस्टमार्टम किया था। कोतवाली देहात थाना के भुलकी प्यारेपट्टी चौराहे पर छह अगस्त 2023 को दीवानी के अधिवक्ता आजाद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जबकि उसका भाई मुनव्वर घायल हो गया था। हत्याकांड का मुख्य आरोपी सिराज अहमद कुर्की के बावजूद हाजिर नही हुआ और पुलिस ने उसकी फरारी के दौरान आरोपियों पर चार्ज शीट दाखिल की। सरकारी वकील दान बहादुर वर्मा ने बताया कि जज जलाल मोहम्मद अकबर ने शेष साक्ष्य के लिए 22 मई की तारीख नियत की

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...