मधेपुरा, जुलाई 20 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि।नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 10 फनहन गांव के गिट्टी - बालू कारोबारी आजाद कुमार (18) हत्याकांड का खुलासा नहीं हो सका है। मृतक आजाद की हत्या की गयी या मामला आत्महत्या का है यह बड़ा सवाल बना हुआ है। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है। हलांकि पुलिस ने अनुसंधान के दूसरे दिन ही मामले का खुलासा करने का दावा कर दिया। घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद हुआ और हथियार छुपाने के आरोप में मृतक की भाभी दुलारी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार महिला के पास से युवक का गायब मोबाइल भी बरामद किया गया । गिरफ्तार महिला मिट्ठू पासवान की पत्नी बताई गई। पुलिस ने खून से सना हुआ गमछा भी बरामद किया है। आरोप है कि मृतक की भावी ने घटना के बाद हत्या में प्रयुक्त हथियार और मोबाइल छुपा लिए। जबकि मृतक...