बुलंदशहर, अगस्त 29 -- नगर के आजाद पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रममुग्ध कर दिया। स्कूल के चेयरमैन वासिक आजाद ने छात्रों को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के बारे बताया और उनके जीवन से छात्रों को प्रेरणा लेने के लिए कहा। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन वासिक आजाद और प्रधानाचार्य शिल्पी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी हैं। खेल दिवस पर छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय में खेल आयोजित किए गए हैं। छात्रों ने तिरंगे के रंगों से भारत का आर्कषक चित्र और खेल खेल भावना का संचार किया। विभिन्न खेलों के माध्यम से छात्रों ने लोगों को खेलों के बढ़ावे का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...