हरिद्वार, मई 5 -- ज्वालापुर की वाल्मिकी बस्ती में सोमवार को आजाद समाज पार्टी की सभा में संजय खेरवाल ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी का दामन थामा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियां दलितों का शोषण करती हैं। आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा कि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद के मार्गदर्शन में कार्य कर रही है। जहां दलितों, अल्पसंख्यकों का कोई नेता साथ नहीं देता, वहां सांसद चंद्रशेखर साथ रहते हैं। उनकी ओर से दलित, पिछड़ों, मजदूर की आवाज को संसद में उठाया जा रहा है। संजय खेरवाल ने कहा कि सांसद चंद्रशेखर समाज के प्रति जागरूक हैं और उन्हीं के कार्यों को देखते हुए पार्टी में जाने का निर्णय लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...