मुजफ्फर नगर, जुलाई 3 -- उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्राथमिक विद्यालयों को बन्द करने के विरोध में हुई घटनाओ की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर आजाद समाज पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इसके अलावा विभिन्न जिलों में हुई घटनाओं की निंदा करते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश बावरा के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी डीएम कार्यालय पर पहंचे। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सासंद चन्द्रशेखर आजाद के निर्देश पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। कहा कि गरीबों के बच्चों को सरकार के स्कूल में शिक्षा मिलना अनिवार्य है। इसलिए तत्काल ही स्कूल बंद करने के निर्णय को वापस लिया जाये। इस दौरान कहा कि जनपद कौशांबी के लॉहदा गांव थाना सैनी में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया जाने की घटना में पीड़ित परिव...