बलिया, दिसम्बर 30 -- बैरिया। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को बैरिया डाक बंगला परिसर में स्मृति समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान उपस्थित लोगों ने पूर्व पीएम वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया तथा उनके आदर्शो को आत्मसात करने और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने पूर्व पीएम प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को अजात शत्रु बताया। भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने में उनके योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने देश के हित को सर्वोपरि रखा। उनके बताये रास्ते पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया के ताकतवर देशों में शुमार है और देश अनेक क्षेत्रों आत्मनिर्भर है। इस मौके पर मऊ के प्रवीण गुप्त, पूर्व सांसद भर...