उन्नाव, मई 31 -- अचलगंज, संवाददाता। कानपुर लखनऊ हाइवे पर पकने वाले आजाद मार्ग चौराहे पर फ्लाई ओवर निर्माण की मांग पर परिवहन मंत्री ने मुहर लगाई तो वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। सांसद साक्षी महाराज के पत्र पर परिवहन मंत्रालय ने जल्द ही इस पर बदलाव के आसार जताए है। गौरतलब है कि कानपुर-लखनऊ हाइवे पर आजाद मार्ग स्थित बन्थर चौराहे पर फ्लाई ओवर के निर्माण को हरी झंडी मिलने वाली है। भारत सरकार के सड़क- परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद साक्षी महाराज को पत्र भेज कर इसकी जानकारी दी है। जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। बता दे कि छह माह से पूरा चौराहा बंद कर जिला प्रशासन रुट डायवर्जन को प्रभावी बनाये है, फ्लाईओवर बनने पर उक्त मार्ग से यातायात करने वाले लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...