प्रयागराज, नवम्बर 16 -- प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने सार्वजनिक स्थानों से आवार कुत्तों को पकड़ने का आदेश दिया है। दावा किया जा रहा है कि संगमनगरी के सार्वजनिक स्थानों से धरपकड़ होगी। नगर निगम अभी भी योजना बना रहा है। कुत्तों की धरपकड़ के लिए शासन से आने वाली गाइडलाइन का इंतजार कर रहा है। जबकि सार्वजनिक स्थानों पर आवारा कुत्तों से लोग भयभीत हैं। शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में भी कुत्तों का खौफ है। पार्क में कई बार अभियान चलाकर कुत्तों की धरपकड़ की गई। इसके बावजूद शहर के सबसे बड़े पार्क में दर्जनों कुत्ते घूम रहे हैं। सुबह-शाम जब लोग वाक करने जाते हैं तो सिंथेटिक ट्रैक पर कुत्ते घूमते रहते हैं। पार्क में सुबह-शाम वाक करने वाले लोगों ने कुत्तों के पकड़ने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...