मुंगेर, अक्टूबर 10 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कोतवाली थानान्तर्गत आजाद चौक पर खड़ी बिंदवाड़ा निवासी राजेश मंडल के ई-रिक्शा की चोरी चोरों ने कर ली। पीड़ित बिंदवाड़ा मंडल टोला निवासी राजेश मंडल ने बताया कि गुरूवार की दोपहर वह आजाद चौक के समीप सड़क किनारे ई-रिक्शा खड़ी कर मोबाइल का रिचार्ज कराने मोबाइल दुकान गया। वापस लौटा तो ई-रिक्शा गायब था। इधर-उधर खोजा पर ई-रिक्शा कहीं नहीं मिला। डेढ़ महीना पहले उसने 60 हजार में पुराना ई-रिक्शा खरीदा था, जिससे उसके परिवार का भरण-पोषण होता था। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि पीड़ित की ओर से ईिरक्शा चोरी का आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...