प्रयागराज, फरवरी 28 -- प्रयागराज, संवाददाता। स्पर्श फिजिकल आर्ट एंड कल्चर संस्था की ओर से आजाद पार्क के गेट नंबर तीन आर्मी बैंड मंच पर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर आधारित नाट्य प्रस्तुति का मंचन किया। कलाकारों ने आजाद के जीवन की भावपूर्ण प्रस्तुति की। मुख्य अतिथि वंदना श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि पीसीएल श्रीवास्तव मौजूद रहे। संयोजन केके श्रीवास्तव का रहा तो नाट्य निर्देशन ज्ञान चंद्रवंशी ने किया। इलाहाबाद संग्रहालय परिसर में स्थित आजाद प्रतिमा पर संग्रहालय के निदेशक राजेश प्रसाद की अगुवाई में अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...