सीतापुर, अगस्त 2 -- बिसवां, संवाददाता। विकास क्षेत्र बिसवां की ग्राम पंचायत भदेसिया के गांव भगन्तापुर निवासी अशोक कुमार शनिवार को बिसवां तहसील पहुंचे। तहसील में डीएम अभिषेक आनंद और एसपी अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में बताया कि कई बार प्रार्थना पत्र दिए हैं लेकिन आजादी के 78 साल बाद भी विद्युतीकरण अभी तक नहीं हुआ है। शासन की मंशा है कि बिजली घर घर पहुंचे। हर घर नल हर घर उजाला के नारों को यहां के अधिकारी विफल कर रहे हैं। समाधान दिवस पर आए नगरपालिका परिषद बिसवां के मोहल्ला सेठगंज निवासी अनुग्रह गुप्ता ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि कई बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद 2023 में सेठगंज वार्ड में मधु फैक्ट्री की ओर बने गहरे नालों की सफाई के दौरान उस पर रखे पत्थर टूट गए थे। जो अभी ...