लखीमपुरखीरी, अगस्त 15 -- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर का बाजार देशभक्ति के रंग में रंग गया है। गुरुवार को मुख्य बाजारों में 15 अगस्त से जुड़ी सामग्री बेचने वाली कई दुकानें सज गई, जिन पर सुबह से ही खरीदारों की भीड़ लगी रही। विकास भवन रोड समेत शहर की मुख्य सड़कों पर छोटे-बड़े स्टॉलों पर तिरंगे थीम वाले हैट, पट्टियां, हैंड बैंड, दुपट्टे, बिल्ले, बच्चों के खिलौने और विभिन्न आकारों के कागज व कपड़े के झंडों की भरमार रही। इन रंग-बिरंगी दुकानों ने पूरे बाजार का माहौल देशभक्ति से सराबोर कर दिया। दुकानदारों ने बताया कि इस बार देशभक्ति सामग्री की बिक्री पिछले साल से काफी बेहतर है। खासकर बच्चों के लिए तिरंगा हैट, हैंड बैंड और पट्टियों की मांग सबसे ज्यादा बनी हुई है। स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों, कोचिंग सेंटरों और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने के ल...