चंदौली, अगस्त 14 -- पीडीडीयू नगर। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले देश के विभाजन से जुड़ी विभाजन विभीषिका प्रदर्शन जिला मुख्यालय सहित पीडीडीयू जंक्शन पर लगाई गई। इस दौरान आजादी मिलने से एक दिन पहले देश के विभाजन और त्रासदी को चित्र प्रदर्शन के माध्यम से लोगों को दिखाया गया। पीडीडीयू जंक्शन पर यात्री हाल में लगी प्रदर्शनी का डीआरएम ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उसके बारे में लोगों को बताया। इस मौके पर एडीआरएम, सीनियर डीसीएम, डीपीओ सहित विभिन्न अनुभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं, कलक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में प्रशानिक अधिकारियों ने विभीषिका दिवस मनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...