हमीरपुर, दिसम्बर 26 -- राठ, संवाददाता। महान क्रांतिकारियों के साथ देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले सच्चे राष्ट्रसेवक के निधन पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं ग्रामीणों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मझगवां थानाक्षेत्र के इटौरा गांव निवासी समाजसेवा और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक रहे 100 वर्षीय लल्लूराम राजपूत का बुधवार रात निधन हो गया। निधन की सूचना पर ग्रामीणों एवं आसपास क्षेत्र के लोग उनके आवास पर पहुंचे। गुरुवार सुबह 11 बजे अंतिम दर्शन के बाद पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए। दिवंगत लल्लूराम राजपूत का जन्म अक्टूबर 1925 में हुआ था। बचपन से ही उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी। महात्मा गांधी के स्वतंत्रता आंदो...