अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आजादी की लड़ाई में अलीगढ़ जनपद का अहम योगदान है। बलिदानियों के जीवन के बारे में युवा पीढ़ी को जानना चाहिए। यह बातें डीएम संजीव रंजन ने कलक्ट्रेट स्थित जय स्तंभ पर आयोजित असहयोग आंदोलन में शहीद बनारसीदास गुप्ता के 101वें जन्मदिन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। डीएम ने बलिदानियों के जीवन को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणाप्रद बताया। एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एसडीएम सौरभ कुमार ने भी अमर शहीद बनारसीदास गुप्ता के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। स्वतंत्रता सेनानी परिवार की वयोवृद्ध महिला सदस्य रजनी तौमर ने डीएम को 1807 से 1947 तक देश के लिए बलिदान होने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की सूची सौंपी एवं कलैक्ट्रेट में इसका स्तंभ बनवाने का भी आग्रह किया। आजादी का अमृत महोत्सव के जिला समन्वय सुरेन्द्र शर्मा ...