मेरठ, जुलाई 4 -- आजादनगर कॉलोनी में रंजिश को लेकर कुछ युवकों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की वीडियो भी वायरल हुई। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गंगानगर थाना क्षेत्र की आजादनगर त्रिशुल वाली गली में रवि परिवार के साथ रहता है। रवि ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पड़ोस के ही टीटू नाम के युवक ने रवि की बेटी के साथ अभद्रता की थी। इसको लेकर रवि और टीटू के बीच कहासुनी हो गई थी। बुधवार देर रात रंजिश के चलते टीटू ने परिवार के साथ मिलकर रवि के घर हमला बोल दिया। आरोपियों ने रवि उसके भाई राकेश, पत्नी यशोदा व बेटे रितिक, अनुराग और ध्रुव के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जांच के लिए...