गढ़वा, जुलाई 13 -- भवनाथपुर। प्रखंड अंतर्गत अरसली उतरी गांव निवासी आजसू पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्य रविंद्रनाथ शर्मा की पत्नी 41 वर्षीया किरण देवी का रविवार की सुबह में हृदयाघात से मौत हो गई। परिवारिक सूत्रों के अनुसार किरण खेत से मुंग तोड़कर बंटाईदार के घर खटिया पर बैठीं। उसी दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर ले जाया गया जहां पर तैनात डॉ रंजन कुमार दास ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी असामयिक मृत्यु की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मुखिया प्रतिनिधि तासबीन अंसारी, अरुण गुप्ता, उदय गुप्ता, डोमन चंद्रवंशी, मुना शर्मा, जावेद अंसारी समेत कई गणमान्य लोग अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...