धनबाद, मई 25 -- निरसा, प्रतिनिधि। निरसा के बेलकुपा गांव निवासी सह आजसू नेता आशीष गोस्वामी ने गांव के कुछ लोगों पर जान मारने के नियत से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया है। आशीष गोस्वामी ने शिकायत में कहा है कि मैं शुक्रवार की रात निरसा बाजार से बेलकुपा अपने घर जा रहा था। इसी दौरान जोरिया पुल के पास घात लगाकर असीम गोराईं, गोपाल गोराईं, माणिक गोराईं समेत अन्य ने जान मारने की नियत से हमला कर चेहरा को लहूलुहान कर दिया। वहीं असीम गोराईं, गोपाल गोराईं व माणिक गोराईं ने आरोप को गलत बताया है। बताया जाता है कि जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...