रामगढ़, मई 12 -- रजरप्पा,निज प्रतिनिधि। आजसू छात्र संघ के विनोवा भावे विश्वविद्यालय सचिव सुबीन तिवारी ने शनिवार को पार्टी के सभी पदों समेत सदयस्ता से इस्तीफा दे दिया। पार्टी छोड़ने का कारण निजी व पारिवारिक बताया है। उन्होंने कहा है की आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया और कालांतर में 2025 तक आजसू छात्र संघ के चितरपुर प्रखंड अध्यक्ष से लेकर, विनोबा भावे विश्वविद्यालय (हजारीबाग) सचिव, आजसू छात्र संघ का रामगढ़ जिला सचिव व वर्तमान में युवा मोर्चा का रामगढ़ जिला सह प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर संगठन और छात्र सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आजसू पार्टी में रहते हुए मैंने पूरी निष्ठा और समर्पित भाव से पद की गरिमा को बनाए रखते हुए दायित्वों का निर्वहन किया। इस दौरान मुझे आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, रामगढ़ विधानस...