रामगढ़, जुलाई 23 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला आजसू कार्यालय में युवा आजसू की ओर से मंगलवार की देर शाम विशेष बैठक हुई। जिसमें युवा आजसू के नवनिर्वाचित नगर संयोजकों को औपचारिक रूप से पदभार सौंपा गया। यह कार्यक्रम युवाओं में नेतृत्व क्षमता, संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक चेतना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी पियूष चौधरी उपस्थित रहे। जिनकी प्रेरणादायक उपस्थिति ने युवाओं में उत्साह और जोश का संचार किया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि की भूमिका में युवा आजसू के प्रदेश संयोजक राजेश महतो, जिला सह प्रभारी नीतीश निराला, मनोज महतो, राजकुमार गिरी, बिशु रजवार, कुणाल महतो, जयदेव नायक मौजूद रहे। बैठक का नेतृत्व युवा जिला सह प्रभारी रोहित सोनी ने किया। जबकि,नीतीश कुमार दांगी ने संचालन किया...