जामताड़ा, दिसम्बर 5 -- आजसू की जामताड़ा नगर संयोजक मंडली का गठन जामताड़ा,प्रतिनिधि। आजसू पार्टी जामताड़ा नगर कमेटी की बैठक शुक्रवार को सर्खेलडीह में नगर अध्यक्ष संतोष यादव संटु की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर तथा जिलाध्यक्ष राजेश महतो मौजूद रहे। वहीं बैठक में जामताड़ा नगर संयोजक मंडली का गठन किया गया। जिसमें संतोष यादव संटु के साथ नवीन कुमार वत्स, पिंटू यादव, धनंजय झा, विनय सिंह, अब्दुल कादिर और रफीक अंसारी को शामिल किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि जामताड़ा नगर क्षेत्र के सभी 16 वार्डों में जल्द कमेटी गठन किया जाएगा। साथ ही नगर निकाय चुनाव की तैयारी तेज करने, छात्र-युवा-महिला इकाई का अलग गठन करने पर सहमति बनी। सभी वार्डों में संगठन विस्तार के बाद नगर सम्मेलन बुलाकर स्थायी कमेटी का गठन किया ...