गोरखपुर, सितम्बर 23 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वमंत्री आजम खान की जेल से रिहाई के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जमकर जश्न मनाया। नेताओं व कार्यकर्ता ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई। जश्न का आयोजन समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर हुआ। उत्साही सपाइयों ने वहां से गुजर रहे राहगीरों को भी मिठाई खिलाई गई। सपा नेताओं ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं में 23 महीनों के बाद नई ऊर्जा दौड़ गई है। इस दौरान महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी, पूर्व जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी, जफर अमीन डक्कू, मनुरोजन यादव, राघवेंद्र तिवारी राजू, भृगुनाथ निषाद, जितेंद्र श्रीवास्तव, सच्चिदानंद यादव, मैना भाई, इमरान खान, विनोद यादव, शिवाजी शुक्ला, विंध्यवासिनी जायसवाल, अनिल कुमार, कपिल मुनि यादव, अनूप यादव ईश्वर, फिरदौस आलम मौजूद र...