रामपुर, सितम्बर 24 -- रामपुर। सपा नेता आजम खां 23 महीने बाद मंगलवार दोपहर सीतापुर जेल से रिहा हो गए। ट्रायल कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट तक लंबी कानूनी जंग लड़ने के बाद आखिरकार उन्हें सभी मामलों में जमानत मिल गई। आजम को लेने उनके दोनों बेटे अदीब और पूर्व विधायक अब्दुल्ला भी पहुंचे। रिहाई के बाद करीब छह दर्जन गाड़ियों के काफिले के साथ आजम खां रामपुर लौटे, जहां समर्थकों ने जगह-जगह फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। 2017 में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही आजम खां की घेराबंदी शुरू हो गई थी। लेकिन 2019 में लोकसभा चुनाव में सांसद बनने के बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज हो गई। एक के बाद एक मुकदमे दर्ज होते गए। कभी स्थानीय पुलिस ने तो कभी एसआईटी ने जांच की। हालत यह हो गए कि उन पर भैंस, बकरी और किताब चोरी से लेकर पायल लूट और...