रामपुर, नवम्बर 18 -- रामपुर। यूं तो छात्र राजनीति और सियासी सफर में आजम खां अब से पहले भी तीन बार जेल जा चुके हैं लेकिन, सोमवार को सजायाफ्ता होने के बाद जेल जाना था, लिहाजा आजम के चेहरे की रंगत उड़ी हुई थी। वहीं अब्दुल्ला की नजरें भी झुकी रहीं। वक्त इसी को कहते हैं। जिनका कभी सूबे में ऐसा रुतबा था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी जिनकी बात नहीं काटते थे, रातों रात नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करा देते थे, सोमवार को फिर बेबश नजर आए। दोपहर बाद जब बेटे के साथ कोर्ट पहुंचे तो आजम का चेहरा गुस्से से तमतमाया हुआ था। मीडिया वाले आगे बढ़े तो आजम ने चुप्पी साध ली और सीधे कोर्ट में जा पहुंचे। वहां दोनों को बैठाया गया। कोर्ट ने जब दोषी करार दिया तो उन्हें कस्टडी में ले लिया। जिसके बाद उनके चेहरे रंगत उड़ गई जबकि, बेटे अब्दुल्ला आजम की आंखें भले ही झुक...