रामपुर, नवम्बर 20 -- सपा नेता आजम खां के खिलाफ पूर्व सभासद की गवाही पूरी हो गई है। केस में अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी। मालूम हो कि आजम खां के खिलाफ पूर्व में गवाह को धमकाने का केस गंज कोतवाली में दर्ज हुआ था। जिसका ट्रायल एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में चल रहा है। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि बुधवार को इस केस में गवाह पूर्व सभासद तनवीर अहमद खां गुड्डू कोर्ट में पेश हुए और गवाही हुई। उनकी गवाही पूरी हो गई है। कोर्ट में अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...