रामपुर, सितम्बर 10 -- गवाह के साथ मारपीट और धमकाने के केस में अभियोजन ने वादी के बयान दर्ज कराए। वादी की गवाही पूरी हो गई है। उधर, आजम खां इस केस में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। केस में अगली सुनवाई 15 सितंबर को होगी। मालूम हो कि वर्ष 2018 में सपा नेता आजम खां के पड़ोसी आरिफ रजा खां ने गंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें आरोप लगाया था कि वह एक केस में गवाह हैं, जिसमें आजम खां के कहने पर उनके रिश्तेदार फरहान और बेटे अब्दुल्ला आजम आदि धमकाते हैं और उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने बाद विवेचना आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया था। इस केस का ट्रायल एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है। मंगलवार को सुनवाई के दौरान आजम खां वीसी से सीतापुर जेल से कोर्ट में पेश हुए। अभियोजन की ओर से केस के वादी आरिफ रजा खां को कोर्ट में ...