रामपुर, सितम्बर 24 -- रामपुर। करीब 23 माह बाद जेल से रिहा होकर अपने घर लौटे आजम खां की एक झलक पाने के लिए समर्थक बेताव दिखाई दिए। आजम के घर के बाहर से लेकर सड़कों तक पर हुजूम दिखाई दिया। आजम खां और रामपुर की अवाम के बीच मोहब्बत का ऐसा रिश्ता है कि आजम को 10 बार यहां की जनता अपना विधायक चुन चुकी है। दसवीं दफा तो ऐसे हालात में विधायक चुना जब आजम खां जेल में थे। इतना ही नहीं, इससे पहले 2019 में जब आजम खां लोकसभा चुनाव में उतरे तो जनता ने उन्हें सांसद बना दिया। आजम ने तब विस सीट से इस्तीफा देकर अपनी पत्नी को उप चुनाव में उतारा तो जनता ने उनकी पत्नी तजीन फात्मा को विधायक चुन लिया था। ऐसी शख्सियत का करीब 23 माह बाद रामपुर लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया। मेन हाईवे से लेकर आजम खां के घर तक जाने वाली हर सड़क पर भीड़ दिखाई दी। पुलिस को छूटा पसीना आजम...