रामपुर, नवम्बर 28 -- शुक्रवार को जेल से लेकर कचहरी परिसर तक करीब दो घंटे आजम खां का हाईवोल्टेज ड्रामा चला। नतीजा यह हुआ कि जेल प्रशासन ने आजम खां को वीसी के जरिए कोर्ट में पेश किया। हुआ यह कि अमर सिंह टिप्पणी मामले में व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेशी के लिए जेल से बाहर लाए गए सपा नेता आजम खां ने बड़े कैदी वाहन में बैठने से इनकार कर दिया। जिसके बाद वह दूसरे वाहन लाने की बात कहते हुए जेल के अंदर चले गए। पुलिस और जेल प्रशासन उन्हें मनाने में लगा रहा। लेकिन, वह नहीं माने। जिस पर उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया। पूर्व सांसद अमर सिंह के परिवार पर विवादित टिप्पणी मामले में शुक्रवार को कोर्ट ने व्यक्तिगत रूप से आजम खां को तलब किया था। जिसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी के साथ जेल पहुंचा। शहजादनगर थाना प्रभारी हरेंद्र यादव और...