एटा, अप्रैल 24 -- जमीन पर कब्जा करने के लिए निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके लिए डीएम से शिकायत की गई है। शिकायत में कब्जा करने वालों पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। थाना नयागांव क्षेत्र के गांव खरसुलिया निवासी रामकुमार पुत्र विजयीलाल शाक्य ने बताया कि उनकी पैतृक जमीन आजमनगर में है। गांव के ही कुछ लोग इस जमीन पर कब्जा कर रहे है। इसके लिए तहसील में शिकायत दर्ज कराई थी। तहसील के अधिकारियों की ओर से आदेश होने के बाद भी दूसरे पक्ष के लोग जमीन पर कब्जा कर रहे है। जमीन पर किए जा रहे निर्माण कार्य को रोकने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...