कटिहार, मार्च 20 -- आजमनगर, संवाद सूत्र आजमनगर घाट की नीलामी के लिए पंचायत सरकार भवन आजमनगर के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। मुखिया भरत कुमार राय एवं सचिव प्रभात कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आजमनगर घाट की नीलामी के लिए लोगों से हस्ताक्षर कराया गया। बैठक में लिए गए निर्णय के बाद पंचायत के मुखिया डॉक्टर भरत कुमार राय ने बताया कि आजमनगर घाट की नीलामी के लिए तीन लोगों ने बोली लगाई। जिनमें सुभाष महलदार को 38,500 रुपए की बोली लगाऐ जाने पर आजमनगर घाट वर्ष 2025-26 के लिए दे दी गई। इस संबंध में मछुआ समिति के मंत्री बलराम मंडल ने कहा कि बैठक में हस्ताक्षर कराए जाने के बाद सब लोग बैठक से निकल गए। बैठक में नीलामी की प्रक्रिया नहीं कराऐ जाने तथा विधिवत सूचना दिए बगैर ही नीलामी की प्रक्रिया कराये जाने का पंचायत के मुखिया तथा सचिव पर ...