वाराणसी, जुलाई 24 -- वाराणसी, संवाद। पांडेयपुर-आजमगढ़ मार्ग चौड़ीकरण के लिए बुधवार दोपहर पीडब्ल्यूडी ने दर्जनभर से ज्यादा अधिग्रहीत भवन तोड़ दिए। पांडेयपुर चौराहे से 300 मीटर आगे तक अभियान चलाया गया। दरअसल, वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग चौड़ीकरण में पांडेयपुर चौराहे से रिंग रोड तक फोरलेन किया जाना है। चौराहे से 300 मीटर आगे रिंग रोड तक काम हो गया है। 300 मीटर के दायरे में भवनस्वामियों ने मुआवजा लेने के बाद भी चिह्नित हिस्सा नहीं तोड़ा। इसपर बुधवार को पीडब्ल्यूडी और पुलिस की टीम ने चिह्नित भवनों को तोड़ दिया। इससे दुकानदारों में खलबली मच गयी। वे सामान समेटने लगे। बता दें कि क्षेत्रीय विधायक और राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल के हस्तक्षेप के बाद पांडेयपुर बाजार में चौराहे से आजमगढ़ रोड पर 300 मीटर तक सड़क की चौड़ाई 21 मीटर की गई। इससे आगे रिंग ...