बरेली, नवम्बर 3 -- बरेली। मऊ में हो रही सब जूनियर गर्ल्स इंटर रीजनल स्टेट फुटबॉल प्रतियोगिता में बरेली मंडल की टीम का मुकाबला आजमगढ़ से हुआ। बरेली मंडल की टीम काफी देर तक फाइट करती रही। हालांकि अंत में बरेली को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। मऊ में तीन से 10 नवंबर तक यह प्रतियोगिता होनी है। बरेली मंडल की टीम में मानवी राजपूत, आलिया हसन, वैष्णवी यादव, वर्तिका गंगवार, श्रद्धा वर्मा, साधना यादव, अराध्या चौधरी, श्रुति खंडेलवाल, अंकिता राज, सौम्या गौर, शीतल, वैष्णवी, नैंसी, संध्या यादव हैं। टीम मैनेजर अविनाश कुमार शर्मा हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...