सीवान, मार्च 1 -- बड़हरिया। प्रखंड के बड़हरिया - तरवारा मुख्य मार्ग के अरबाब आईटीआई के समीप डॉ मो शहाबुद्दीन साहब मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच आजमगढ़ जूनियर यूपी बनाम आजमगढ़ माज कंपनी ( हरपुर) के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच का मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा। इसमें आजमगढ़ माज कंपनी की टीम ( हरपुर) ने आजम गढ़ जूनियर को दो सेट से हराकर मैच के विजेता कप पर कब्जा जमाया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मो नईम मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार आजमगढ़ के माज को दिया गया। वहीं विजेता और उप विजेता कप को डॉ अशरफ अली, डॉ मिर्जा अफराज, प्रमुख मिन्हाज उर्फ सल्लू के हाथों से दिया गया। इसके अलावा नगद रुपया के पुरस्कार आयोजन समिति के सदस्य बीसीसी सदस्य फहीम आलम, शमीम अहमद, वसीम अहमद, ई नौशाद रिंकू, ई इमरान ने संयुक्त रूप से दिया। मैच से पहले मुख्य अतिथि ...