मैनपुरी, नवम्बर 13 -- शहर के नेहरू स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय प्रदेशीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में दूसरे दिन गुरुवार को 11 मैच खेले गए। पूल और क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में महिला खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया। दूसरे दिन उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महाचिव राजेश कुमार, जिलाध्यक्ष अनिल कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी साधना सिंह ने सभी अतिथियों और खिलाड़ियों का आभार जताया। गुरुवार को पहला मैच आजमगढ़ और चित्रकूट के मध्य खेला गया। जिसमें आजमगढ़ ने चित्रकूट को 28-7 के अंतर से पराजित कर जीत हासिल की। दूसरे मैच में आगरा मंडल ने देवीपाटन को 30-11 से हराया, वहीं तीसरे मैच में आगरा मंडल और मुरादाबाद मंडल के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। जिसमें मुरादाबाद 27-25 के अंतर से जीत गया। चौथे मैच में सहारनपुर ने गोरखपु...