पीलीभीत, सितम्बर 19 -- पीलीभीत। गांधी स्टेडियम में खेल निदेशालय और उप्र फुटबाल संघ राज्यस्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन करा रहा है। गुरुवार को राज्यस्तरीय सब जूनियर फुटबाल टूर्नामेंट के तीसरे दिन खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। सहारनपुर, बनारस, मेरठ, कानपुर, गोरखपुर और देवीपाटन की टीमों ने अपने-अपने मैच जीत लिए। ललौरीखेड़ा के ब्लाक अध्यक्ष अजय सिंह गंगवार और भाजपा नेता विजय सिंह गंगवार ने फुटबाल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। टूर्नामेंट के तीसरे दिन पहला मैच विंध्याचल मंडल की टीम और आगरा मंडल की टीम के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों के स्कोर बराबर रहे। दूसरा मैच सैफई और सहारनपुर के बीच हुआ, जिसमें सहारनपुर ने 3-2 से मैच जीत लिया। तीसरा मैच बनारस और चित्रकूट के बीच हुआ। बनारस ने 3-2 से मैच जीत लि...