लखनऊ, अक्टूबर 6 -- लखनऊ, संवाददाता। पारा स्थित आजमगढ़ के एक अपराधी की 3.70 लाख रुपये कीमत की कार को पुलिस जल्द ही कुर्क करेगी। पुलिस के मुताबिक सोमवार को न्यायालय पुलिस आयुक्त ने संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है। पारा इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के मुताबिक आजमगढ़ के कंधरापुर निवासी अजय यादव के खिलाफ पारा थाने में डकैती और हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है। पारा थाने से अजय के खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई हो चुकी है। बताया कि बाराबंकी और अयोध्या में उसके खिलाफ हत्या व अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। अजय गिरोह बनाकर घटनाओं को अंजाम देता है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपराध की कमाई से कार खरीदी थी, जिसकी कीमत बाजार में कीमत 3.70 लाख रुपये है। न्यायालय के आदेश से पुलिस जल्द ही आरोपी की कार कुर्क करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...