प्रयागराज, जून 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एसटीएफ प्रयागराज ने शनिवार देर रात आजमगढ़ के 50 हजार इनामी गैंगस्टर तैयब को गिरफ्तार किया। आरोपित तैयब को देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र के पटनवा पुल के पास से मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। पशु तस्करी गिरोह का सक्रिय सदस्य तैयब 2024 को आजमगढ़ की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। एसटीएफ सीओ शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि देवरिया के थाना कोतवाली की ओर से गैंगस्टर एक्ट के तहत तैयब निवासी हिरनई गुलीगढ़ थाना रौनापार आजमगढ़ पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एटीएफ टीम को शनिवार की रात सूचना मिली कि तैयब देवरिया के पटनवा पुल के पास मौजूद है। वह कहीं जाने की फिराक में लगा है। टीम ने तत्काल दबिश देकर रामपुर कारखाना के समीप गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह अपने ...