मिर्जापुर, जनवरी 12 -- मझवा। आदर्श नगर पंचायत स्थित गांधी स्टेडियम मैदान पर शिवनाथ सिंह स्मृति आल इंडिया टी-20 चैलेंज कप क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को दो मैच खेले गए। मुख्य अतिथि के रूप में परशुराम उपाध्याय, लक्ष्मी सेठ ने शुभारंभ कराया। चैलेंज कप का पहला मैच आजमगढ़ बनाम सिवान बिहार के मध्य हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम छह विकेट के नुकसान पर 174 रन बना कर पवेलियन वापस लौट गई। जवाबी पारी खेलने उतरी आजमगढ़ की टीम ने 18 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया। वहीं दूसरा मैच चंदौली बनाम मऊ के बीच खेला गया। चंदौली की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में आठ विकेट गंवा कर 163 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मऊ की टीम ने 12 ओवर में 107 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस तरह चंदौली की टीम ने...