लखनऊ, दिसम्बर 20 -- लखनऊ। आजमगढ़-अजमेर-आजमगढ़ विशेष ट्रेन का संचालन रेलवे की ओर से 24 और 26 दिसंबर को एक फेरे के लिए किया जाएगा। ट्रेन नंबर 05105 आजमगढ़-अजमेर विशेष गाड़ी 24 दिसंबर को आजमगढ़ से 17:30 बजे चलेगी। यह गोरखपुर, बस्ती, बुढ़वल, सीतापुर जं., शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, गुड़गांव, रेवाड़ी किशनगढ़ होते हुए दूसरे दिन अजमेर 21.05 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05106 अजमेर-आजमगढ़ विशेष गाड़ी 26 दिसंबर को अजमेर से 21:00 बजे चलेगी। उक्त रूटों से होते हुए दूसरे दिन आजमगढ़ 23:15 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर के छह, थर्ड एसी इकोनामी श्रेणी के 12 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...