गोरखपुर, दिसम्बर 19 -- गोरखपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए 05105/05106 आजमगढ़-अजमेर वाया गोरखपुर स्पेशल का संचलन एक फेरे में किया जाएगा। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि 05105 आजमगढ़-अजमेर स्पेशल 25 दिसम्बर को आजमगढ़ से शाम 5.30 बजे प्रस्थान कर रात 10.55 गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से प्रस्थान कर अगले दिन रात 9.05 बजे अजमेर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05106 अजमेर-आजमगढ़ स्पेशल 26 दिसम्बर को अजमेर से रात 9 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 7.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से प्रस्थान कर 11.15 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...