काशीपुर, सितम्बर 27 -- काशीपुर। श्री रामलीला स्थित सभागार में शनिवार को कुमाऊं वैश्य महासभा की बैठक उद्यमी योगेश जिंदल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में रविवार को निकलने वाली महाराज अग्रसेन की शोभा यात्रा की जानकारी दी गई। योगेश जिंदल ने बताया कि महासभा की ओर से शोभायात्रा रविवार दोपहर 4 बजे मोहल्ला किला से प्रारंभ होकर रामलीला स्थल पर समाप्त होगी। बताया कि सम्पूर्ण भारत में अब तक 364 वैश्य समाज के गौत्र सम्मिलित किए जा चुके हैं। जिनमें से 15-20 गौत्र काशीपुर में निवासरत हैं। उन्होंने वैश्य समाज के सभी सदस्यों से आह्वान किया कि वह अपने-अपने वर्णों के अनुसार अपने गौत्रों को जोड़े और अखंड भारत की भावना को साकार करने में योगदान दें। शोभा यात्रा के संयोजक प्रियांशु बंसल ने बताया कि यात्रा में आगे झांकियां और पीछे महाराज अग्रसेन का रथ चलेगा। जिस ...